मातृशक्ति संगठन जिला सिवनी (मध्य प्रदेश) देश, समाज और मानव जाति के उत्थान एवं विकास के क्षेत्रो में कार्यरत एक पंजीकृत संगठन है, जिसका उद्देश्य देश की सुरक्षा में शहीद जवानों के शौर्य, पराक्रम व स्मृतियों को देशवासियों के हृदय में संजोते हुए शहीदों के परिजनों के सम्मान व हक की लड़ाई लड़ उन्हें न्यायोचित अवसर उपलब्ध कराना है। देशभक्ति और राष्ट्रनवनिर्माण की भावना से ओतप्रोत मातृशक्ति संगठन की परिकल्पना श्रीमती सीमा चौहान द्वारा 1999 में की गई, मातृ शक्ति संगठन गैर अनुदान प्राप्त एक गैर राजनीतिक, समाज सेवी संगठन है, यथा नाम तथा गुण के अनुरूप केवल महिलाएं ही इसकी सदस्या है, जो संगठन के समस्त दायित्वों का खर्च स्वयं ही उठाती है। देश में हुये सबसे बड़े आतंकी हमले 26/11/2008 (मुंबई) ने देश के साथ ही संगठन की आत्मा को झकझोर दिया.. जिसके बाद से संगठन वीर शहीद सपूतों की स्मृति में प्रतिवर्ष जिला मुख्यालय सिवनी में 26/11/2008 (26 नवंबर) से वृहद स्तर पर राष्ट्रीय कार्यक्रम शौर्य का सम्मान आयोजित करता आ रहा है..
और जानेंमातृ शक्ति संगठन का उद्देश्य देश के शहीद जवानों के शौर्य और बलिदान को देशवासियों के दिलों में संजोए रखना है। यह संगठन शहीदों के परिजनों के सम्मान और अधिकारों के लिए संघर्ष करता है, ताकि उन्हें न्याय और न्यायोचित अवसर मिल सकें। 26/11/2008 मुंबई हमले के बाद से संगठन लगातार देश के विभिन्न राज्यों से शहीदों के परिजनों को सिवनी, मध्यप्रदेश में आमंत्रित कर “शौर्य का सम्मान” कार्यक्रम के तहत उनका सम्मान करता आ रहा है। इस कार्यक्रम में कारगिल युद्ध, संसद हमला, उरी हमला, पठानकोट एयरबेस हमला, सुकमा हमला , सहित अन्य हमलों में शहीद हुए जवानों के परिवारों को सिवनी आमंत्रित किया जा चुका है। यह सिलसिला अनवरत जारी है
मेजर जनरल जी.डी. बक्शी भारतीय सेना के एक सेवा निवृत्त उच्च अधिकारी हैं, जो कि उनकी विशिष्ट सेवा और सैन्य रणनीति, गतिविधियों में महत्वपूर्ण योगदान एवं भारतीय रक्षा विशेषज्ञ के रूप में पहचाने जाते हैं।
भारतीय सेना
मरीन कमांडो (MARCOS) प्रवीण तेवतिया एक पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी हैं एवं एक सम्मानित युद्ध नायक भी हैं, जिन्होंने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
भारतीय नौसेना
विंग कमांडर एम ए अरफ़राज़. भारतीय वायु सेना के एक सम्मानीय अधिकारी हैं, जो अपनी अनुकरणीय सेवा और राष्ट्र के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं।
भारतीय वायु सेना
मरीन कमांडो कृष्ण कुमार भारत के विशेष मरीन कमांडो (MARCOS) के एक विशिष्ट अधिकारी हैं, जो अपनी असाधारण बहादुरी और कौशल के लिए जाने जाते हैं।
भारतीय नौसेना
आपके द्वारा दिया गया योगदान हमारे वीर शहीद सैनिकों के परिवारों के जीवन स्तर को सुधारने एवं उनकी आवश्यकताओं की पूर्ति करने में सहायक होता है।
अध्यक्ष
उपाध्यक्ष
सचिव
सह सचिव
कोषाध्यक्ष
सांस्कृतिक प्रभारी
आई टी सेल प्रभारी
सोशल मीडिया एवम् जनसंपर्क
सोशल मीडिया एवम् जनसंपर्क