रिलायंस टॉवर के पास, बरापत्थर, सियोनी (म.प्र.) – 480661
Follow us:

संगठन का परिचय

भारत का ह्रदय स्थल मध्य प्रदेश और मध्य प्रदेश के ह्रदय स्थल में स्थित सिवनी एक छोटा सा शहर है सिवनी को अपनी कर्मस्थली बनाकर यहां मई 1999 में देश भक्ति राष्ट्र प्रेम के जुनून की परिकल्पना श्रीमती सीमा चौहान द्वारा की गई, ये बीज अंकुरित हुआ और 2008 में संगठन का रूप लिया.. जिसका नाम मातृ शक्ति संगठन दिया गया है, जो कि एक गैर राजनैतिक, गैर अनुदान प्राप्त संगठन है । यह भारत के सैनिकों के लिए निःस्वार्थ और समर्पित भाव से कार्य करने वाला संगठन है हमारी जल,थल और वायु सेना एवं सुरक्षा बलों के अपने अप्रतिम साहस और शौर्य से परिपूर्ण है। इन सुरक्षा बलों एवं सेनाओं के आन बान और शान को सेल्यूट करता हुआ मातृ शक्ति संगठन विगत 2 दशकों से प्रतिवर्ष 26 नवंबर को शौर्य का सम्मान नामक देशभक्ति का कार्यक्रम संगठन की संस्थापिका श्रीमती सीमा चौहान के नेतृत्व में करता आ रहा है। इस कार्यक्रम में भारत माता की सेवा और रक्षा करते हुए पराक्रमी वीर बलिदानियों के परिजनों को देश के कोने कोने से संगठन स्वयं के व्यय पर सादर आमंत्रित कर सम्मान करने की अप्रतिम परंपरा निभा रहा है। इस कार्यक्रम का एकमात्र उद्देश्य है, जिन्होंने अपने वीर बेटों को मातृभूमि पर उत्सर्ग किया है, जिन बहनों ने अपने बलिदानी भाई को खोया है, जिन पत्नियों ने अपना सुहाग का सिंदूर मां भारती की रक्षा करते हुए न्योछावर किया है, जिन नन्हे बच्चों ने अपने पिता की ना भूलने वाली यादों को अपने अबोध ह्रदय में संजो कर रखा है, उन्हें यह विश्वास दिलाना कि आप अकेले नहीं हैं। आपके हर सुख दुख में साथ निभाने के लिए संकल्पित मातृ शक्ति संगठन सदा आपके साथ खड़ा है। जो वीर सैनिकों के परिवारों की समस्याओं के निदान के लिए भी सदैव तत्पर रहता है। इसका सजीव दृश्य देखने को मिलता है जब शहीदों के परिवार लौट रहे होते है, उस समय हर परिवार के मन में एक भाव होता है कि हमने अपना बेटा जरूर खोया है लेकिन साथ निभाने के लिए मातृ शक्ति संगठन जैसा एक परिवार आज हमारे साथ और जुड़ गया है जो हर पल सहायता करने के लिए मुस्तैदी के साथ खड़ा है। इतना ही नहीं शहादत देने वाले वीर बलिदानियों के घर घर जाकर उनके आँगन की अनमोल मिट्टी को भी अपने आँचल में सँजोकर संगठन द्वारा सिवनी लाया जाता है एवं उस अनमोल माटी को शौर्य कलश में रखा जाता है। इस माटी से शौर्य का सम्मान कार्यक्रम के दौरान पूरे नगर वासियों का शौर्य तिलक किया जाता है ये वो भावुक पल होते हैं जिस समय पूरी शिव की नगरी सिवनी की आंखे नम होती हैं। आज की युवा पीढ़ी में देश प्रेम की अलख जगाने और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के उद्देश्य से युवक युवतियों को भी यूथ विंग के रूप में संगठन का हिस्सा बनाया जा रहा है। यह सिलसिला अनवरत जारी है.. संगठन द्वारा प्रशासनिक एवं सामाजिक स्तर पर हर संभव सहयोग को भी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन किया जा रहा है। संगठन को अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, सामाजिक, प्रशासनिक पुरुस्कारों से सम्मानित होने का गौरव प्राप्त है। संगठन का कार्य क्षेत्र सिर्फ मध्यप्रदेश नहीं अपितु सम्पूर्ण भारतवर्ष है.. मातृ शक्ति संगठन की इस कार्यशैली से प्रभावित होकर 28/4/2025 के दिन भारतीय सेना द्वारा संगठन को युद्ध पारितोष "टैंक T55" उपहार स्वरूप प्रदत्त किया गया है जिसे पाकर संगठन गौरन्वित है.. भारतीय सेना द्वारा प्रदान किया गया युद्धक "टैंक T 55" हमारे संगठन की राष्ट्रभक्ति और सेवा भावना पर विश्वास की मुहर है..

और जानें
संपर्क करें


अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक से ब्रोशर डाउनलोड करें

डाउनलोड
हमारा लक्ष्य

26/11 शौर्य का सम्मान

मातृ शक्ति संगठन का उद्देश्य देश के शहीद जवानों के शौर्य और बलिदान को देशवासियों के दिलों में संजोए रखना है। यह संगठन शहीदों के परिजनों के सम्मान और अधिकारों के लिए संघर्ष करता है, ताकि उन्हें न्याय और न्यायोचित अवसर मिल सकें। 26/11/2008 मुंबई हमले के बाद से संगठन लगातार देश के विभिन्न राज्यों से शहीदों के परिजनों को सिवनी, मध्यप्रदेश में आमंत्रित कर “शौर्य का सम्मान” कार्यक्रम के तहत उनका सम्मान करता आ रहा है। इस कार्यक्रम में कारगिल युद्ध, संसद हमला, उरी हमला, पठानकोट एयरबेस हमला, सुकमा हमला , सहित अन्य हमलों में शहीद हुए जवानों के परिवारों को सिवनी आमंत्रित किया जा चुका है। यह सिलसिला अनवरत जारी है

मेजर जनरल बख्शी

मेजर जनरल जी.डी. बक्शी भारतीय सेना के एक सेवा निवृत्त उच्च अधिकारी हैं, जो कि उनकी विशिष्ट सेवा और सैन्य रणनीति, गतिविधियों में महत्वपूर्ण योगदान एवं भारतीय रक्षा विशेषज्ञ के रूप में पहचाने जाते हैं।

भारतीय सेना

मरीन कमांडो प्रवीण तेवतिया

मरीन कमांडो (MARCOS) प्रवीण तेवतिया एक पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारी हैं एवं एक सम्मानित युद्ध नायक भी हैं, जिन्होंने 26/11 मुंबई आतंकवादी हमलों के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

भारतीय नौसेना

विंग कमांडर एम ए अरफ़राज़.

विंग कमांडर एम ए अरफ़राज़. भारतीय वायु सेना के एक सम्मानीय अधिकारी हैं, जो अपनी अनुकरणीय सेवा और राष्ट्र के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते हैं।

भारतीय वायु सेना

26/11/2025 को शौर्य चक्र

26/11/2025 को शौर्य चक्र सेना मेडल से सम्मानित ब्रिगेडियर ललित शर्मा जी द्वारा संगठन के राष्ट्रप्रेम की भावनाओं को दिया गया अवॉर्ड.. “भारतीय सेना द्वारा दिया गया यह अवॉर्ड हमारे संगठन की राष्ट्रभक्ति और सेवा भावना पर विश्वास की मुहर है।”

भारतीय वायु सेना

मरीन कमांडो कृष्ण कुमार

मरीन कमांडो कृष्ण कुमार भारत के विशेष मरीन कमांडो (MARCOS) के एक विशिष्ट अधिकारी हैं, जो अपनी असाधारण बहादुरी और कौशल के लिए जाने जाते हैं।

भारतीय नौसेना

भारतीय सेना

भारतीय सेना द्वारा मातृ शक्ति संगठन को सम्मान में दिया गया युद्धक "टैंक T55" इस टैंक ने 1965 , 1971 एवं 1999 के युद्ध में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है..

भारतीय वायु सेना

अन्य सामाजिक गतिविधियां

Child Education Image
Child Education Image
Child Education Image
Child Education Image
Child Education Image
Child Education Image
Child Education Image
Child Education Image
Child Education Image
Child Education Image
Child Education Image
Child Education Image
Child Education Image
Child Education Image
Child Education Image
Child Education Image
Child Education Image
Child Education Image
Child Education Image
Child Education Image
Child Education Image
Child Education Image
Child Education Image
Child Education Image
हमारी टीम से मिलें

हमारे लक्ष्य को आगे बढ़ाने वाले उत्साही साथी

सीमा चौहान

संस्थापिका/ अध्यक्ष

वंदना गठौरिया

सचिव

रीता परमार

उपाध्य

मधुरिमा सक्सैना

सह सचिव

सरोज बैस

कोषाध्यक्ष

शुभम परमार

सांस्कृतिक प्रभारी

अमन अग्रवाल

आई टी सेल प्रभारी

मयूर परमार

सोशल मीडिया एवम् जनसंपर्क

संजय सोनी

सोशल मीडिया एवम् जनसंपर्क