रिलायंस टॉवर के पास, बरापत्थर, सियोनी (म.प्र.) – 480661
Follow us:

संगठन का परिचय

भारत का ह्रदय स्थल मध्य प्रदेश और मध्य प्रदेश के ह्रदय स्थल में स्थित सिवनी एक छोटा सा शहर है सिवनी को अपनी कर्मस्थली बनाकर यहां मई 1999 में देश भक्ति राष्ट्र प्रेम के जुनून की परिकल्पना श्रीमती सीमा चौहान द्वारा की गई, ये बीज अंकुरित हुआ और 2008 में संगठन का रूप लिया.. जिसका नाम मातृ शक्ति संगठन दिया गया है, जो कि एक गैर राजनैतिक, गैर अनुदान प्राप्त संगठन है । यह भारत के सैनिकों के लिए निःस्वार्थ और समर्पित भाव से कार्य करने वाला संगठन है हमारी जल,थल और वायु सेना एवं सुरक्षा बलों के अपने अप्रतिम साहस और शौर्य से परिपूर्ण है। इन सुरक्षा बलों एवं सेनाओं के आन बान और शान को सेल्यूट करता हुआ मातृ शक्ति संगठन विगत 2 दशकों से प्रतिवर्ष 26 नवंबर को शौर्य का सम्मान नामक देशभक्ति का कार्यक्रम संगठन की संस्थापिका श्रीमती सीमा चौहान के नेतृत्व में करता आ रहा है। इस कार्यक्रम में भारत माता की सेवा और रक्षा करते हुए पराक्रमी वीर बलिदानियों के परिजनों को देश के कोने कोने से संगठन स्वयं के व्यय पर सादर आमंत्रित कर सम्मान करने की अप्रतिम परंपरा निभा रहा है। इस कार्यक्रम का एकमात्र उद्देश्य है, जिन्होंने अपने वीर बेटों को मातृभूमि पर उत्सर्ग किया है, जिन बहनों ने अपने बलिदानी भाई को खोया है, जिन पत्नियों ने अपना सुहाग का सिंदूर मां भारती की रक्षा करते हुए न्योछावर किया है, जिन नन्हे बच्चों ने अपने पिता की ना भूलने वाली यादों को अपने अबोध ह्रदय में संजो कर रखा है, उन्हें यह विश्वास दिलाना कि आप अकेले नहीं हैं। आपके हर सुख दुख में साथ निभाने के लिए संकल्पित मातृ शक्ति संगठन सदा आपके साथ खड़ा है। जो वीर सैनिकों के परिवारों की समस्याओं के निदान के लिए भी सदैव तत्पर रहता है। इसका सजीव दृश्य देखने को मिलता है जब शहीदों के परिवार लौट रहे होते है, उस समय हर परिवार के मन में एक भाव होता है कि हमने अपना बेटा जरूर खोया है लेकिन साथ निभाने के लिए मातृ शक्ति संगठन जैसा एक परिवार आज हमारे साथ और जुड़ गया है जो हर पल सहायता करने के लिए मुस्तैदी के साथ खड़ा है। इतना ही नहीं शहादत देने वाले वीर बलिदानियों के घर घर जाकर उनके आँगन की अनमोल मिट्टी को भी अपने आँचल में सँजोकर संगठन द्वारा सिवनी लाया जाता है एवं उस अनमोल माटी को शौर्य कलश में रखा जाता है। इस माटी से शौर्य का सम्मान कार्यक्रम के दौरान पूरे नगर वासियों का शौर्य तिलक किया जाता है ये वो भावुक पल होते हैं जिस समय पूरी शिव की नगरी सिवनी की आंखे नम होती हैं। आज की युवा पीढ़ी में देश प्रेम की अलख जगाने और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने के उद्देश्य से युवक युवतियों को भी यूथ विंग के रूप में संगठन का हिस्सा बनाया जा रहा है। यह सिलसिला अनवरत जारी है.. संगठन द्वारा प्रशासनिक एवं सामाजिक स्तर पर हर संभव सहयोग को भी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ निर्वहन किया जा रहा है। संगठन को अंतराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, सामाजिक, प्रशासनिक पुरुस्कारों से सम्मानित होने का गौरव प्राप्त है। संगठन का कार्य क्षेत्र सिर्फ मध्यप्रदेश नहीं अपितु सम्पूर्ण भारतवर्ष है.. मातृ शक्ति संगठन की इस कार्यशैली से प्रभावित होकर 28/4/2025 के दिन भारतीय सेना द्वारा संगठन को युद्ध पारितोष "टैंक T55" उपहार स्वरूप प्रदत्त किया गया है जिसे पाकर संगठन गौरन्वित है.. भारतीय सेना द्वारा प्रदान किया गया युद्धक "टैंक T 55" हमारे संगठन की राष्ट्रभक्ति और सेवा भावना पर विश्वास रहा है..

अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक से ब्रोशर डाउनलोड करें

डाउनलोड


गुजरात बड़ोदरा में देश की बहुमुखी प्रतिभाओं से धनी व्यक्तित्व को युगांतर अवॉर्ड 2020 से नवाज़ा गया
नेपाल लुम्बनी प्रदेश में राष्ट्र के प्रति समर्पण एवं उत्कृष्ट कार्यों हेतु पर्यावरण मंत्रालय प्रमुख सचिव पशुपतिनाथ कोइराला द्वारा दिया गया सम्मान।
मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल द्वारा सम्मान
स्वतंत्रता दिवस पर प्रभारी मंत्री श्री गौरी शंकर बिसेन द्वारा उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मान